देखना जिंदगी भी पानी के साथ मिल
जर्रे जर्रे में एक दिन मिल जाएगी
और फिर वहीँ दूर तक तुम्हारी मुस्कराहट
नमी में घुल कर समां में बिखर जाएगी
तुम मौसम हो अब तो ये मुझ को भी
खबर है मगर देखना बेखुदी तेरी एक दिन
तुझ कों ही शाम ढले मय्यसर हो जाएगी
आती है रात हर शाम के बाद, ये तो शायद
हर काफ़िर कों भी पता है, पर शायद अब से
वो रात कुछ और तन्हा हो जाएगी, मगर
जिंदगी की ये नेमत है की वो फिर
बारिश बन कर कुछ धूल बनती यादों को
पानी में बहा ले जाएगी .............................
जर्रे जर्रे में एक दिन मिल जाएगी
और फिर वहीँ दूर तक तुम्हारी मुस्कराहट
नमी में घुल कर समां में बिखर जाएगी
तुम मौसम हो अब तो ये मुझ को भी
खबर है मगर देखना बेखुदी तेरी एक दिन
तुझ कों ही शाम ढले मय्यसर हो जाएगी
आती है रात हर शाम के बाद, ये तो शायद
हर काफ़िर कों भी पता है, पर शायद अब से
वो रात कुछ और तन्हा हो जाएगी, मगर
जिंदगी की ये नेमत है की वो फिर
बारिश बन कर कुछ धूल बनती यादों को
पानी में बहा ले जाएगी .............................