चलो इस शाम सूरज को देखे
मैं उसे बोली और फिर
उसे हथेली पर हलके से उतारे
या उसे नन्ही गेंद की तरह
इक दूसरे की और फैंके
और मुस्कुरा दें और
इस बहाने कुछ और बातें
आँखों से सुना दे.............
मगर उसने हलके से मुझे देखा
फिर जाती हुई रेल को
और बोला कैसा होगा अगर
इसे तुम्हारे माथे पर सजा दें
और जिन्दगी भर एक दुसरे का हाथ थामे
हर दिन को सूरज के इंतजार में बिता दें.....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें