नाराज़ है आज ये रात
और इस रात की तमाम बात
तू खामोश रह कर मुझे
शायद राख कर जायेगा
मगर फिर भी रहना तू
इसी तरह खामोश रात भर
याद तेरी रात के हर पल
मेरे तकिये पर आएगी
और याद मेरी तुझे भी
कुछ तो सुलगायेगी मगर
तू रहना खामोश रात भर
क्योंकिं कहना तेरी फितरत नहीं
और चुप रहना तेरी है आदत
तो शायद इसी तरह जिंदगी
की ये खुबसूरत रात बीत जाएगी
मगर तुझे क्यों कहू मैं ये सब
क्योंकि बोलने से प्यार को
तेरी चुप रहने की फितरत
शायद बदल जाएगी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें