खिढ़की के पास वक़्त कुछ गहराया है
देखो कैसे तुम्हारी यादों को मैंने
अपनी उंगलियों से सुलझाया है
फिर बारिश की बूंदों को मोती सा
उनमे कतरा कतरा सजाया है
बूंदों का भी अपना एक सार है
बड़े से आसमान में सिमटा
तुम्हारी बाहों सा विस्तृत
मुझ से तुमसे मिलता और
फिर बूँद में सिमटा ये भी
बेल सा पनपता हमारा संसार है
देखो कैसे तुम्हारी यादों को मैंने
अपनी उंगलियों से सुलझाया है
फिर बारिश की बूंदों को मोती सा
उनमे कतरा कतरा सजाया है
बूंदों का भी अपना एक सार है
बड़े से आसमान में सिमटा
तुम्हारी बाहों सा विस्तृत
मुझ से तुमसे मिलता और
फिर बूँद में सिमटा ये भी
बेल सा पनपता हमारा संसार है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें