क्या तुमने उस दिन लहरों की आवाज सुनी थी
लहरों के साथ बहती किश्ती की राह चुनी थी
पता तुम्हे भी नहीं है; अपने ही रास्ते का तो
फिर दिखावा क्यों? किस्मत को समझने का
जबकि किस्मत को भी पता है लकीरों का खेल
और उसमे दिन पर दिन उलझता लहरों की रेल
मीलों लम्बे आसमान को नापती हूँ मैं
क्योकिं मुझे याद आता है अभी भी
शाम ढले उन लहरों का मेल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें